Monday, 8 January 2018

4 BEST GIRLFRIEND QUALITIES- ladki me ye 4 chize dekhte hi banao lo apni girlfriend!


नीचे कुछ खास गुण बताए गए हैं जो किसी भी एक अच्छी गर्लफ्रेंड में होने चाहिए :-

1.) भरोसेमंद का गुण

आज कल के युग में जहाँ एक लड़की के पीछे 10-10 लड़के दीवाने होते हैं, पीछे पड़े रहते हैं, वहां पर लड़की का भरोसेमंद होना बहुत ज्यादा जरूरी है, नहीं तो आपको यही डर लगा रहेगा कि कहीं वह मुझको छोड़कर किसी और के पास ना चली जाए।

इसलिए जब भी गर्लफ्रेंड बनाएं तो यह जरूर देख लें कि वह भरोसेमंद हो ताकि आप अपनी पढ़ाई और बाकी चीजों पे भी समय दे सकें।

2.) एक अच्छी श्रोता

आपने बहुत बार यह देखा होगा कि लड़कियाँ बोलती बहुत ज्यादा हैं और सुनती बहुत कम, तो ऐसे में बहुत मुशकिल हो जाता है अपनी बात  किसी भी लड़की को समझा पाना।

कभी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, जैसे कभी आप खुश हो या दुखी हो, उसके लिए गर्लफ्रेंड का एक अच्छी श्रोता होना बहुत ज्यादा जरुरी है, नहीं तो वह आपकी बातों पर ध्यान ही नहीं देगी और आपको बहुत बुरा लगेगा।

3.) एक दिमाग वाली

आपको यह समझना चाहिए कि लड़की को कभी भी उसकी सुंदरता के पैमाने पर नहीं आंका जा सकता। 

सुंदरता सब कुछ नहीं होती, बेशक आपकी सुंदर गर्लफ्रेंड को देखकर आपके दोस्त आपकी तारीफ कर दें लेकिन याद रखिए बाकी का समय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आपको ही बिताना है, ऐसे मैं अगर गर्लफ्रेंड दिमाग वाली नहीं होगी तो आप उसके व्यवहार से ही परेशान हो जाएंगे क्योंकि आप बोलेंगे कुछ और वह समझेगी कुछ और।

यह भी देख लें कि लड़की का भविष्य में कुछ बनने का या कुछ करने का सपना जरूर हो जिसको पूरा करने के लिए वह अभी से प्रयत्न कर रही हो, नहीं तो शादी के बाद अब लड़कियाँ घर पर नहीं बैठा करतीं।

4.)  सम्मान देने वाली

लड़की ऐसी होनी चाहिए जो प्यार के साथ-साथ सम्मान भी दे क्योंकि आज नहीं तो कल आप उससे शादी जरुर करेंगे तो ऐसे में माँ-बाप को खुश रखने के लिए आपको यह ध्यान देना पड़ेगा कि लड़की उनकी बात सुने, उनका आदर सम्मान करे, ना कि उनकी हर बात का जवाब दे।

तो यह थीं वह कुछ बातें जो कि एक अच्छी लड़की में होनी चाहिए या कहें एक अच्छी गर्लफ्रेंड में होनी चाहिए। धन्यवाद।

6 TIPS, phone call pe ladki patana itna asaan hai, socha na zidagi me kabhi!


अगर आप लड़की से फोन पर बात करने वाले हैं तो नीचे दी गईं कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें।

1.) टॉपिक तय करें

किसी भी लड़की से बात करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप उससे क्या बात करने वाले हैं। ऐसा ना करने पर आप लड़की को बोर कर सकते हैं।

आप चाहें तो बोरियत से बचने के लिए उस टॉपिक को थोड़ा-थोड़ा मोड़ भी सकते हैं, अगर आपको लगे कि लड़की उस नए टॉपिक में दिलचस्पी दिखा रही है तो उसी में लगे रहें अन्यथा फिर से अपने पहले टॉपिक पर आ जाएं।


2.) कैसा गया दिन?

किसी भी लड़की से शुरुआत में बात करने का सबसे सही तरीका है कि उससे पूछें कि उस का दिन कैसा गया?

लड़की के साथ कुछ ना कुछ अच्छा या बुरा जरूर हुआ होगा, ऐसे मैं वह बहुत ही दिलचस्पी लेकर आपसे इन बातों का बखान करेगी।



3.) खुद को दिलचस्प दिखाओ

लड़की जब भी आपसे पूछे कि तुम क्या कर रहे थे या तुम कहाँ हो? तो कभी यह न कहें कि कुछ नहीं बस ऐसे ही, अपितु आप कुछ दिलचस्प चीज़ बताएं, यह दिखाएं कि आप एक दिलचस्प इंसान हैं ताकि वह भी आपके ज़िदगी में शामिल होना चाहे।



4.) निजी बातें

आप चाहें तो लड़की से निजी बातें भी कर सकते हैं, उसके परिवार से रिलेटेड जैसे उसके परिवार में कितने जने हैं? कौन क्या करता है? आप चाहें तो यह भी पूछ सकते हैं कि वह आगे क्या करना चाहती है? क्या बनना चाहती है?



5.) एक fixed time interval पर बात करते रहें

आपको लड़की से एक समय के अंतराल पर बात करते रहना होगा, इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोज़-रोज़ ही बात करें, जब भी करें उस अंतराल पर करते रहें (जैसे 3 दिन में एक बार या 1 हफ्ते में एक बार या कुछ भी)। धीरे-धीरे आप इस अंतराल को कम भी कर सकते हैं।

ऐसा करने पर आप लड़की के मन में बने रहेंगे और मन में बस गए तो दिल में बसने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।



6.) कॉल समाप्त आप करें

आप यह ध्यान रखें कि कॉल ज़्यादातर वह समाप्त ना करे, आप भी समाप्त करें और वह भी तब जब आप दोनों बहुत ही अच्छी बातें कर रहे हों।

पर ऐसा बार बार ना करें नहीं तो लड़की आप में दिलचस्पी दिखाना बंद कर सकती है।

तो यह थीं कुछ बातें जो कि किसी भी लड़की से फोन पर आपको करनी चाहिए।
धन्यवाद।

5 LADKI MANANE KE MAGICAL WORDS- ladki naraaz ho jaye to aise chutkiyo me hasa de use!


अगर आपसे आपकी दोस्त या गर्लफ्रेंड नाराज़ हो गई है और आप उसे मनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, उन्हें ध्यान से पढ़िए और फॉलो करिए।

1.) नाराज़गी का कारण पता करें

आपको सबसे पहले उसकी नाराज़गी का कारण पता करना होगा, अब यहाँ पर आप चाहें तो उससे सीधे जाकर पूछ सकते हैं या किसी उसके दोस्त से पूछ सकते हैं क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि लड़की गुस्से में कुछ भी साफ-साफ नहीं बताती, तो ऐसे में उसकी सहेलियाँ आप की काफ़ी सहायता कर सकतीं हैं।

2.) माफी माँगें

अगर आपको यह मालूम है कि आपसे कोई गलती हुई है या आपको उसकी दोस्तों से पता चलता है कि आप की ही गलती से वह नाराज़ है तो जाएं और उससे माफ़ी माँगे।

आपकी एक माफ़ी उसका दिल पिघला सकती है और आपकी दोस्ती या आपके प्यार को वापस ला सकती है।

3.) शांत रहें

लड़की जब अपने अंदर के गुस्से को निकाले तो उल्टा जवाब ना दें बल्कि उसकी बातों को ध्यान से सुनें ऐसा करने से उसका मन हल्का होगा और उसका सारा गुस्सा यूँ गायब हो जाएगा।

4.) सरप्राइस/ गिफ्ट दें 

लड़की को मनाने के लिए आप चाहें तो उसको कोई प्यारा सा गिफ्ट दे सकते हैं वह गिफ्ट जिसकी उसे बड़े दिनों से जरूरत थी। आप चाहें तो यहाँ कुछ चॉकलेट्स देकर भी उसे मना सकते हैं।

5.) समय दें

कभी भी लड़की नाराज़ हो तो उससे दूर जाने की कोशिश ना करें बल्कि जितना समय हो सके उसके साथ बिताएं, यकीन करें उसका गुस्सा जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

ऐसा करने से आप किसी और लड़के का उस पर हाथ मारने का मौका भी कम कर देंगे।

तो यह थीं वह कुछ बातें जो कि आपको अपनी दोस्त/ गर्लफ्रैंड को मनाने के लिए करनी चाहिए।
धन्यवाद।

CHANT CHALAAK BANNE KE ACHUK UPAY, duniya kadmo me rakh lo abhi se hi.


क्या आप भी लोगों के तानों से परेशान हो गए हैं, कि तुम कितने भोले हो, कितने सीधे हो और इससे थक हार कर आपने ठान ली है कि अब आप चंट-चालाक बनकर रहेंगे, तो नीचे दी गईं कुछ चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें और उनको फॉलो अवश्य करें।

1.) ना कहना सीखें

अक्सर यह देखा जाता है कि हम किसी को ना कहने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते, चाहे कोई हमसे गलत ही चीज़ क्यों न करवाए, हम उसको करने पर मजबूर हो ही जाते हैं। हमें यह समझना पड़ेगा कि हमारे लिए क्या करना सही है व क्या करना गलत।

अगली बार जब भी कोई आपसे गलत काम करने के लिए कहे तो आप उसको सीधे मना कर दें। आपको यह फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि वह आपसे दोस्ती तोड़ देगा, क्योंकि अगर वह ऐसा करता है तो वह आपका दोस्त कभी था ही नहीं।


2.) दूसरों के भरोसे मत रहें

अगर आप दूसरों के भरोसे ही टिके रहते हैं कि अगर मेरा 'भाई' (दोस्त) यह काम करेगा तभी मैं करूंगा, तो आप कभी भी चालाक नहीं बन सकते। आधा किलो टमाटर लाने के लिए भी अगर आप अपने दोस्त का साथ पकड़ते हैं, तो आप कभी भी चंट-चालाक नहीं बन सकते।

कोशिश करें कि दूसरों के भरोसे ना बैठें व खुद का भरोसा रखते हुए अपने दम पर काम करें।


3.) कुछ नया सीखते रहें

आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहें, कोशिश करें कि हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखें, जिससे आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा बना रहे व आपमें टैलेंट का विस्तार होता रहे।


4.) Confidence लाएं

जैसा हमने बताया कि आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंस जरूर होना चाहिए जैसे आप जो कर रहें हैं वह सही कर रहें हैं व आज नहीं तो कल इसका फल आपको अवश्य मिलेगा और जब मिलेगा तो सारी दुनिया आँखें फाड़-फाड़कर देखेगी।

तो खुद पर विश्वास रखें व लोगों के भरोसे ना बैठते हुए उन्हें ना करना सीखें।

नोट: कभी भी Over Confidence का शिकार न हों, नहीं तो सब ख़त्म हो जाएगा।

तो यह थीं कुछ बातें जो कि आपको चंट-चालाक बनाने में अवश्य मदद करेंगी।
धन्यवाद।

5 PADOSAN KO PATANE KE TIPS, pados vali pagla jayegi ab to!


अगर आपको अपने पड़ोस में कोई लड़की पसंद आ गई है और आप उसको पटाना चाहते हैं तो नीचे दी गईं कुछ टिप्स को फॉलो अवश्य करें।

1.) घरवालों को पटाएँ

आपको यह सुनकर बड़ा ही अजीब सा लग रहा होगा मगर आपको यह समझना पड़ेगा कि लड़की को पटाने से पहले यहाँ आप को उसके घर वालों वालों को पटाना होगा, क्योंकि पड़ोसन को पटाने में सबसे बड़ा डर यही लगा रहता है कि कहीं उसके माँ-बाप को ना पता लग जाए तो ऐसे में अगर आप उसके घरवालों को ही पटा लेंगे तो सारी समस्या का समाधान पहले ही हो जाएगा।


2.) अच्छा इंप्रेशन रखें

आप उसके घरवालों के सामने अच्छा इंप्रेशन रखें जैसे कि आप एक पढ़ने-लिखने वाले लड़के हैं या आप घर का काम करते हैं क्योंकि बड़े-बुजुर्ग मेहनती लड़कों से काफी खुश रहते हैं।


3.) हेल्प करें

आप चाहें तो यहाँ उसके मम्मी-पापा की, उसके छोटे भाई-बहन की मदद कर सकते हैं, जैसे उसके किसी छोटे भाई को पढ़ाने में या कुछ सिखाने में या उसके माँ-बाप के घर के कुछ काम में सहयोग देकर, जैसे बाज़ार से कुछ लाना हो या कुछ भी।


4.) घर जाने का बहाना ढूढें

जैसा हमने बताया कि आप उसके छोटे भाई-बहन को पढ़ा सकते हैं, ऐसा करने पर आप उसके घर आ-जा सकेंगे और आपको यह डर भी नहीं रहेगा कि उसके माँ-बाप क्या समझेंगे।

अब आप घर अक्सर जाते रखेंगे तो लड़की से बात करना काफ़ी आसान हो जाएगा क्योंकि अब उसके घरवाले हर वक्त तो आपके साथ रहने नहीं वाले, तो सही समय देख कर लड़की से बात अवश्य करें।


5.) अपने लुक्स को सुधारें

यहाँ पर क्योंकि लड़की आपके पड़ोस में है तो समय-समय पर वह आपको देखती ही रहेगी, ऐसे मैं आपको अपने लुक्स को काफी अच्छा रखना पड़ेगा ताकि जब भी वह आपको देखे तो आपका इंप्रेशन अच्छा ही पड़े। तो अगली बार हाफ पैंट में बाज़ार ना चले जाएं।


तो यह थीं कुछ बातें जो कि एक पड़ोसन को पटाने में आपकी काफी मदद कर सकती है।
धन्यवाद।

INNOCENT- seedhi-saadhi ladki patane ke tricks, 4 din ka kaam tha bas, yu hi dar rahe the!


अगर आप किसी सीधी-साधी लड़की को पटाना चाहते हैं तो नीचे दी गईं कुछ टिप्स आपकी अवश्य सहायता करेंगी।

1.) प्यार करो

यहाँ प्यार से हमारा मतलब वो नहीं है जो आप समझ रहें हैं, जब बात सीधी-साधी लड़कियों की आती है तो प्यार मतलब होता है उनकी बातों से प्यार करना, उनके स्वभाव से प्यार करना, उनकी हर एक चीज से प्यार करना।
तो आप उनके हर एक अंदाज़ से प्यार करें।

2.) सपोर्ट करें

याद रखें जो लडकियाँ सीधी होती हैं वह ज्यादा लोगों में घुली-मिली नहीं होतीं, ऐसी लडकियाँ काफी शर्मीली होती हैं, इन्हें जरूरत होती है सपोर्ट की। तो आप ऐसी लड़कियों की बातों को सुनें, उन्हें सपोर्ट करें, उन्हें समझें, अगर जरुरत पड़े तो उनकी बातें सुनकर उनका मन हल्का करें और उनको थोड़ा सा प्रोत्साहन भी दें।

3.) केयर करें

आपको इन लड़कियों की केयर करनी होगी क्योंकि ऐसी लड़कियों को केयर काफी कम लोगों से मिलती है ऐसे में अगर आप इनकी केयर करते हैं तो ये आपको बहुत ही जल्द पसंद करने लग जाएंगी।

4.) सहायता करें

आप सीधी-साधी लड़कियों की सहायता करें ताकि उनके मन में आपके लिए एक अच्छी भावना पैदा हो और आप एक अच्छे इंसान हैं, इसका उसे आभास हो।

जब भी अगली बार आपको लगे कि उसको किसी चीज़ की जरूरत है तो उसको आप अवश्य से पूरा करें।

5.) रिलेशनशिप 

तो यहाँ तक अगर आप उसके एक अच्छे दोस्त बन चुके हैं तो अब बात आती है रिलेशनशिप की, यह टॉपिक हमने बाद में इसलिए लाने के लिए कहा है क्योंकि सीधी-साधी लड़कियों में सीधे रिलेशनशिप पर आ जाना बड़ी ही बेवकूफी भरा काम हो सकता है।

पर यह भी एक लड़की ही है, उसके मन में भी प्यार है, तो यहाँ पर आप उससे थोड़ा रिलेशनशिप के बारे में पूछ सकते हैं, जैसे कि क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड है? या अगर नहीं है तो उसे कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए।

आप उसकी फीलिंग्स को देखें और जैसा वो बता रही है वैसा बनने की कोशिश करें और दिखाएं की आप उसके लिए एक बहुत ही अच्छे जीवनसाथी साबित हो सकते हैं, देखना अवश्य ही वह आपको मिल जाएगी।

तो यह थीं वो कुछ बातें जो की एक सीधी-साधी लड़की को इंप्रेस करने में आपकी काफी ज्यादा सहायता करेंगी।
धन्यवाद।

5 PERSONALITY, DRESSING SENSE, HAIRSTYLE, BODY LANGUAGE Tips, pachhtaa na pad jaye kahi, dekh hi lo!


अगर आप भी अपनी पर्सनालिटी में निखार लाना चाहते हैं व लोगों में अच्छा इंप्रेशन डालना चाहते हैं, तो नीचे दी गईं कुछ टिप्स को फॉलो अवश्य करें।

1.)  Dress Sense

आप जो भी कपड़े पहनें उन्हें सोच समझकर पहनें और विशेष ध्यान रखें कि वह आप पर जचें, जैसे कि वह आप पर फिट होने चाहिए व उनका Colour Combination अच्छा होना चाहिए।

2.) Hairstyle

आपको अपने हेयर-स्टाइल पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। आप वही हेयर स्टाइल रखें जो आप पर अच्छे लगें, फैशन के प्रभाव में पड़कर कुछ भी हेयर-स्टाइल रखना बेफकूफ़ी भरा काम हो सकता है।

3.) शारीरिक भाषा (Body Language)

आपको अपनी शारीरिक भाषा अच्छी रखनी होगी जैसे आपके उठने-बैठने का तरीका, चलने-फिरने का तरीका, यह सब अच्छा होना चाहिए। आप कभी भी आलस ना दिखाएं व फुर्ती से हर काम को सम्पन्न करें।

4.) स्वभाव/ बर्ताव (Nature/ Behavior)

आप अपना स्वभाव नर्म रखें ताकि हर कोई आपको पसंद करे, कभी भी किसी से गुस्से में व ऊंची आवाज़ में बात न करें और कोशिश करें कि दूसरों की जितनी मदद हो सके उतनी मदद करें।

5.) साफ़-सफ़ाई (Hygienic)

आप अपने शरीरी की साफ़-सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान रखें जैसे आप रोज़ नहाएं व रोज़ ब्रश करें। आपके शरीर से बदबू नहीं आनी चाहिए अन्यथा कोई भी आपके साथ बैठना नहीं चाहेगा।

आप चाहें तो यहाँ पर Deodorant/Deo  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

*कुछ विशेष बातें*

आप यहां पर चाहें तो दूसरों में प्यार बाँट सकते हैं जैसे अपने दोस्तों से जब भी मिलें तो हाथ मिलाकर मिलें, अपने से बड़ों से जब भी मिलें तो उन्हें नमस्ते अवश्य करें और अगर कोई बड़े बुजुर्ग से मिलें तो उनके चरण स्पर्श करना ना भूलें।

तो यह थीं वो कुछ बातें जो आपकी पर्सनालिटी को निखारने में आपकी भरपूर सहायता करेंगी।
धन्यवाद।