क्या आप भी लोगों के तानों से परेशान हो गए हैं, कि तुम कितने भोले हो, कितने सीधे हो और इससे थक हार कर आपने ठान ली है कि अब आप चंट-चालाक बनकर रहेंगे, तो नीचे दी गईं कुछ चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें और उनको फॉलो अवश्य करें।
1.) ना कहना सीखें
अक्सर यह देखा जाता है कि हम किसी को ना कहने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते, चाहे कोई हमसे गलत ही चीज़ क्यों न करवाए, हम उसको करने पर मजबूर हो ही जाते हैं। हमें यह समझना पड़ेगा कि हमारे लिए क्या करना सही है व क्या करना गलत।
अगली बार जब भी कोई आपसे गलत काम करने के लिए कहे तो आप उसको सीधे मना कर दें। आपको यह फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि वह आपसे दोस्ती तोड़ देगा, क्योंकि अगर वह ऐसा करता है तो वह आपका दोस्त कभी था ही नहीं।
2.) दूसरों के भरोसे मत रहें
अगर आप दूसरों के भरोसे ही टिके रहते हैं कि अगर मेरा 'भाई' (दोस्त) यह काम करेगा तभी मैं करूंगा, तो आप कभी भी चालाक नहीं बन सकते। आधा किलो टमाटर लाने के लिए भी अगर आप अपने दोस्त का साथ पकड़ते हैं, तो आप कभी भी चंट-चालाक नहीं बन सकते।
कोशिश करें कि दूसरों के भरोसे ना बैठें व खुद का भरोसा रखते हुए अपने दम पर काम करें।
3.) कुछ नया सीखते रहें
आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहें, कोशिश करें कि हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखें, जिससे आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा बना रहे व आपमें टैलेंट का विस्तार होता रहे।
4.) Confidence लाएं
जैसा हमने बताया कि आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंस जरूर होना चाहिए जैसे आप जो कर रहें हैं वह सही कर रहें हैं व आज नहीं तो कल इसका फल आपको अवश्य मिलेगा और जब मिलेगा तो सारी दुनिया आँखें फाड़-फाड़कर देखेगी।
तो खुद पर विश्वास रखें व लोगों के भरोसे ना बैठते हुए उन्हें ना करना सीखें।
नोट: कभी भी Over Confidence का शिकार न हों, नहीं तो सब ख़त्म हो जाएगा।
तो यह थीं कुछ बातें जो कि आपको चंट-चालाक बनाने में अवश्य मदद करेंगी।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment