अगर आपको अपने पड़ोस में कोई लड़की पसंद आ गई है और आप उसको पटाना चाहते हैं तो नीचे दी गईं कुछ टिप्स को फॉलो अवश्य करें।
1.) घरवालों को पटाएँ
आपको यह सुनकर बड़ा ही अजीब सा लग रहा होगा मगर आपको यह समझना पड़ेगा कि लड़की को पटाने से पहले यहाँ आप को उसके घर वालों वालों को पटाना होगा, क्योंकि पड़ोसन को पटाने में सबसे बड़ा डर यही लगा रहता है कि कहीं उसके माँ-बाप को ना पता लग जाए तो ऐसे में अगर आप उसके घरवालों को ही पटा लेंगे तो सारी समस्या का समाधान पहले ही हो जाएगा।
2.) अच्छा इंप्रेशन रखें
आप उसके घरवालों के सामने अच्छा इंप्रेशन रखें जैसे कि आप एक पढ़ने-लिखने वाले लड़के हैं या आप घर का काम करते हैं क्योंकि बड़े-बुजुर्ग मेहनती लड़कों से काफी खुश रहते हैं।
3.) हेल्प करें
आप चाहें तो यहाँ उसके मम्मी-पापा की, उसके छोटे भाई-बहन की मदद कर सकते हैं, जैसे उसके किसी छोटे भाई को पढ़ाने में या कुछ सिखाने में या उसके माँ-बाप के घर के कुछ काम में सहयोग देकर, जैसे बाज़ार से कुछ लाना हो या कुछ भी।
4.) घर जाने का बहाना ढूढें
जैसा हमने बताया कि आप उसके छोटे भाई-बहन को पढ़ा सकते हैं, ऐसा करने पर आप उसके घर आ-जा सकेंगे और आपको यह डर भी नहीं रहेगा कि उसके माँ-बाप क्या समझेंगे।
अब आप घर अक्सर जाते रखेंगे तो लड़की से बात करना काफ़ी आसान हो जाएगा क्योंकि अब उसके घरवाले हर वक्त तो आपके साथ रहने नहीं वाले, तो सही समय देख कर लड़की से बात अवश्य करें।
5.) अपने लुक्स को सुधारें
यहाँ पर क्योंकि लड़की आपके पड़ोस में है तो समय-समय पर वह आपको देखती ही रहेगी, ऐसे मैं आपको अपने लुक्स को काफी अच्छा रखना पड़ेगा ताकि जब भी वह आपको देखे तो आपका इंप्रेशन अच्छा ही पड़े। तो अगली बार हाफ पैंट में बाज़ार ना चले जाएं।
तो यह थीं कुछ बातें जो कि एक पड़ोसन को पटाने में आपकी काफी मदद कर सकती है।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment