अगर आप किसी सीधी-साधी लड़की को पटाना चाहते हैं तो नीचे दी गईं कुछ टिप्स आपकी अवश्य सहायता करेंगी।
1.) प्यार करो
यहाँ प्यार से हमारा मतलब वो नहीं है जो आप समझ रहें हैं, जब बात सीधी-साधी लड़कियों की आती है तो प्यार मतलब होता है उनकी बातों से प्यार करना, उनके स्वभाव से प्यार करना, उनकी हर एक चीज से प्यार करना।
तो आप उनके हर एक अंदाज़ से प्यार करें।
2.) सपोर्ट करें
याद रखें जो लडकियाँ सीधी होती हैं वह ज्यादा लोगों में घुली-मिली नहीं होतीं, ऐसी लडकियाँ काफी शर्मीली होती हैं, इन्हें जरूरत होती है सपोर्ट की। तो आप ऐसी लड़कियों की बातों को सुनें, उन्हें सपोर्ट करें, उन्हें समझें, अगर जरुरत पड़े तो उनकी बातें सुनकर उनका मन हल्का करें और उनको थोड़ा सा प्रोत्साहन भी दें।
3.) केयर करें
आपको इन लड़कियों की केयर करनी होगी क्योंकि ऐसी लड़कियों को केयर काफी कम लोगों से मिलती है ऐसे में अगर आप इनकी केयर करते हैं तो ये आपको बहुत ही जल्द पसंद करने लग जाएंगी।
4.) सहायता करें
आप सीधी-साधी लड़कियों की सहायता करें ताकि उनके मन में आपके लिए एक अच्छी भावना पैदा हो और आप एक अच्छे इंसान हैं, इसका उसे आभास हो।
जब भी अगली बार आपको लगे कि उसको किसी चीज़ की जरूरत है तो उसको आप अवश्य से पूरा करें।
5.) रिलेशनशिप
तो यहाँ तक अगर आप उसके एक अच्छे दोस्त बन चुके हैं तो अब बात आती है रिलेशनशिप की, यह टॉपिक हमने बाद में इसलिए लाने के लिए कहा है क्योंकि सीधी-साधी लड़कियों में सीधे रिलेशनशिप पर आ जाना बड़ी ही बेवकूफी भरा काम हो सकता है।
पर यह भी एक लड़की ही है, उसके मन में भी प्यार है, तो यहाँ पर आप उससे थोड़ा रिलेशनशिप के बारे में पूछ सकते हैं, जैसे कि क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड है? या अगर नहीं है तो उसे कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए।
आप उसकी फीलिंग्स को देखें और जैसा वो बता रही है वैसा बनने की कोशिश करें और दिखाएं की आप उसके लिए एक बहुत ही अच्छे जीवनसाथी साबित हो सकते हैं, देखना अवश्य ही वह आपको मिल जाएगी।
तो यह थीं वो कुछ बातें जो की एक सीधी-साधी लड़की को इंप्रेस करने में आपकी काफी ज्यादा सहायता करेंगी।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment