नीचे कुछ खास गुण बताए गए हैं जो किसी भी एक अच्छी गर्लफ्रेंड में होने चाहिए :-
1.) भरोसेमंद का गुण
आज कल के युग में जहाँ एक लड़की के पीछे 10-10 लड़के दीवाने होते हैं, पीछे पड़े रहते हैं, वहां पर लड़की का भरोसेमंद होना बहुत ज्यादा जरूरी है, नहीं तो आपको यही डर लगा रहेगा कि कहीं वह मुझको छोड़कर किसी और के पास ना चली जाए।
इसलिए जब भी गर्लफ्रेंड बनाएं तो यह जरूर देख लें कि वह भरोसेमंद हो ताकि आप अपनी पढ़ाई और बाकी चीजों पे भी समय दे सकें।
2.) एक अच्छी श्रोता
आपने बहुत बार यह देखा होगा कि लड़कियाँ बोलती बहुत ज्यादा हैं और सुनती बहुत कम, तो ऐसे में बहुत मुशकिल हो जाता है अपनी बात किसी भी लड़की को समझा पाना।
कभी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, जैसे कभी आप खुश हो या दुखी हो, उसके लिए गर्लफ्रेंड का एक अच्छी श्रोता होना बहुत ज्यादा जरुरी है, नहीं तो वह आपकी बातों पर ध्यान ही नहीं देगी और आपको बहुत बुरा लगेगा।
3.) एक दिमाग वाली
आपको यह समझना चाहिए कि लड़की को कभी भी उसकी सुंदरता के पैमाने पर नहीं आंका जा सकता।
सुंदरता सब कुछ नहीं होती, बेशक आपकी सुंदर गर्लफ्रेंड को देखकर आपके दोस्त आपकी तारीफ कर दें लेकिन याद रखिए बाकी का समय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आपको ही बिताना है, ऐसे मैं अगर गर्लफ्रेंड दिमाग वाली नहीं होगी तो आप उसके व्यवहार से ही परेशान हो जाएंगे क्योंकि आप बोलेंगे कुछ और वह समझेगी कुछ और।
यह भी देख लें कि लड़की का भविष्य में कुछ बनने का या कुछ करने का सपना जरूर हो जिसको पूरा करने के लिए वह अभी से प्रयत्न कर रही हो, नहीं तो शादी के बाद अब लड़कियाँ घर पर नहीं बैठा करतीं।
4.) सम्मान देने वाली
लड़की ऐसी होनी चाहिए जो प्यार के साथ-साथ सम्मान भी दे क्योंकि आज नहीं तो कल आप उससे शादी जरुर करेंगे तो ऐसे में माँ-बाप को खुश रखने के लिए आपको यह ध्यान देना पड़ेगा कि लड़की उनकी बात सुने, उनका आदर सम्मान करे, ना कि उनकी हर बात का जवाब दे।
तो यह थीं वह कुछ बातें जो कि एक अच्छी लड़की में होनी चाहिए या कहें एक अच्छी गर्लफ्रेंड में होनी चाहिए। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment