Sunday, 7 January 2018

5 BIG TRICKS- SCHOOL, COLLEGE,TUITION me ladkipatane ke 100% kamyab tarike!


अगर आप किसी भी लड़की को अपने कॉलेज में, ट्यूशन में या अपने स्कूल में इम्प्रेस करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो जरूर करें।

1.) अच्छी इमेज बनाएं

अक्सर यह देखा जाता है कि स्कूल व कॉलेज में लड़के कुछ ज्यादा ही हीरोगिरी में पड़ जाते हैं जिसका साफ-साफ प्रभाव लड़कियों का उन्हें देखने के दृष्टिकोण पर पड़ता है।

लड़कियाँ ऐसे लड़कों को गंदी नजरों से देखती हैं, तो आप अपने दोस्त अच्छे बनाइए और लड़कियों की रिस्पेक्ट करिए।

2.) Personality बनाएं

एक अच्छी Personality हमेशा से ही लड़कियों को आकर्षित करती आ रही है, तो अगर आप अपनी क्लास की लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो अपनी ड्रेस साफ-सुथरी रखें व जूतों को पॉलिश कर के रखें।

आप चाहें तो Deodorant का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ( यदि आपके कॉलेज/स्कूल में यह अलाउड है तो)

3.) लड़की के साथ रहें

अगर आपको लड़की को इंप्रेस करना है तो आपको उसके साथ बैठने की या उसके साथ रहने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए क्योंकि अगर आप उसके साथ रहेंगे ही नहीं तो उसको जानेंगे कैसे? अगर जानेंगे नहीं तो इम्प्रेस करने की बात तो छोड़ ही दीजिए।

तो कोशिश करें कि स्कूल में या कॉलेज में ज्यादातर समय आप उसी लड़की के साथ बिताएं।

4.) पढ़ाई करिए

यकीन करिए कॉलेज/ स्कूल में लड़कियाँ उन लड़कों से ज्यादा बात करने में इंटरेस्ट लेती हैं जो पढ़ाई में अच्छे होते हैं क्योंकि लड़की यह बिल्कुल नहीं चाहती कि P.T.M में गंदे बच्चों में रहने का ज़िक्र उसके माँ-बाप से किया जाए

5.) टैलेंट दिखाइए

यदि आपमें कोई टैलेंट (प्रतिभा) है तो उसको किसी ना किसी बहाने क्लास में, या नहीं तो जो भी छोटे-मोटे फंक्शंस होते हैं, उसमें दिखाइए लडकियाँ टैलेंटेड लड़कों को हमेशा से पसंद करती आई हैं।

तो यह थी कुछ बातें जो कि आपको अपने क्लास की लड़की को इम्प्रेस करने के लिए करनी चाहिए।
धन्यवाद।

1 comment: